Post Office New News सरकार ने बढ़ाया है ब्याज पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में होगा आपका पैसा डबल
पोस्ट ऑफिस कई तरह की स्मॉल सेविंग स्कीम चलाता है इनमें से एक है KVP किसान विकास पत्र सरकार ने हाल ही में इस स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है और मेच्योरिटी पीरियड को भी कम किया है।
पोस्ट ऑफिस की स्कीम किसान विकास पत्र लोगों के बीच काफी पॉपुलर रहा है। हाल ही में सरकार ने इस स्कीम की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है केंद्र ने स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज दर में 1. 10% तक की बढ़ोतरी की है। अगर आप इन दिनों निवेश का प्लान बना रहे हैं, तो किसान विकास पत्र को विकल्प के रूप में चुन सकते हैं पोस्ट ऑफिस की स्कीम पहले की तुलना अब और फायदेमंद हो गई है क्योंकि इन्वेस्ट की गई रकम 120 महीने में ही डबल हो जाएगी।
Post Office New News
इन दिनों से लागू हुआ मैच्योरिटी पीरियड
केंद्र सरकार ने 1 जनवरी 2023 के बाद से किसान विकास पत्र में निवेशकों का पैसा 123 महीने के बजाय 120 महीने में ही डबल हो जाएगा। ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद केवीपी में इन्वेस्टमेंट पर 7. 20% की दर से ब्याज मिलेगा। इससे पहले इस योजना के तहत निवेशकों को 123 महीने के निवेश पर 7% से मिलता था। इसमें बदलाव के बाद अब मैच्योरिटी 10 साल में हो गई है।
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र स्कीम में आप महज ₹1000 से शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद ₹100 के मल्टीपल में इन्वेस्ट किया जा सकता है गौरतलब है कि इस योजना में निवेश की कोई अधिकतम सीमा तय नहीं है। इसके तहत सिंगल और जॉइंट अकाउंट खोले जा सकते हैं। इसके साथ ही निवेश को नॉमिनी की सुविधा भी मिलती है।
Post Office New News
कैसे खाता खुलेगा
किसान विकास पत्र योजना में 10 साल से कम उम्र के नाबालिक का अकाउंट भी खुल सकता है हालांकि उनकी तरफ से कोई बेशक खाता खोल सकता है और जैसे ही नाबालिक की उम्र 10 साल की हो जाती है उसका अकाउंट उसके नाम पर ट्रांसफर कर दिया जाता है।
इस स्कीम के लिए अकाउंट खुलवाना बेहद आसान है। इसके लिए पोस्ट ऑफिस में जमा रसीद के साथ आवेदन भरना होगा और फिर निवेशक नगद चेक किया डिमांड ड्राफ्ट से जमा करनी होगी। आपको आवेदन के साथ अपना पहचान पत्र भी जोड़ना होगा इसके बाद आवेदन और पैसा जमा करते ही आपको किसान विकास पत्र का बाउंड मिल जाएगा।
Post Office New News
आमतौर पर माना जाता है कि पोस्ट ऑफिस में निवेश की राशि सुरक्षित रहती है इसलिए बड़ी संख्या में लोगों ने इस स्कीम में निवेश किया है।
इसी तरह की ताजा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp group join करें।
Today News – Click here
Update News – Click here
Disclaimer:-यह सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है। किसी तरह की कोई भी जिम्मेवारी हमारी वेबसाइट vviobjectives.com नहीं लेती है।