Motivation Speech For User 2024 : जब भी कोई इंसान अपने 30 साल की उम्र तक जाता है। वह ऐसी बहुत सारी गलतियां हैं जो उसे नहीं करनी चाहिए और जब उसकी उम्र निकल जाती है और सोने बैठ जाता है कि काश मैं यह गलतियां नहीं की होती तो आज मेरा जीवन कहीं और होता। तो आज हम जानने वाले हैं 30 साल की उम्र तक जो हमें जीवन में कभी नहीं करनी चाहिए इन गलतियों को उसके बारे में आप इस आर्टिकल में बने रहे आर्टिकल को विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़े और आर्टिकल अगर पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
30 साल की उम्र में युवाओं की पहली गलती
चलिए दोस्तों वह वर्तमान की प्रॉफिट देखने के चक्कर में भविष्य का नुकसान भूल जाते हैं। जब भी हम युवा होते हैं तो सोचते है जल्दी-जल्दी हमें किसी चीज में प्रॉफिट कैसे मिल जाए। क्योंकि उन्हें लगता है कि भविष्य किसने देखा है और इसी चक्कर में जल्दी बाजी करते हैं। और कुछ ऐसे डिसीजन ले लेते हैं जो वर्तमान में तो उन्हें प्रॉफिट देता है। लेकिन भविष्य में बहुत नुकसानदायक साबित होता है। तो चलिए दोस्तों इस बात को रियल लाइफ की एक एग्जांपल से समझते हैं। Motivation Speech For User 2024
एप्पल कंपनी के मालिक स्टीव जॉब्स को तो आप लोग सभी जानते होंगे लेकिन आप में कितने लोग रोनाल वैन को जानते हैं जब एप्पल कंपनी की शुरुआत हुई थी तो रोनाल वैन वह व्यक्ति थे जो की एप्पल कंपनी की तीन कंपाउंड फाउंडेशन में से एक थे उसे समय उनके पास कंपनी के 10% शेयर थे। लेकिन उनको लगता था कि यह कंपनी आगे तक नहीं जा पाएगी और उन्होंने मात्र $800 में एप्पल कंपनी की 10% शेयर को बेच दिया। लेकिन अगर आज उनके पास वह 10% शेर होते तो वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक होते हैं।
Motivational Speech 2024
इसलिए कहते हैं कि किसी भी चीज को भविष्य देखकर आपको करना चाहिए चलिए और एक एग्जांपल में समझते हैं। आचार्य चाणक्य चंद्रगुप्त मौर्य के खाने में रोज थोड़ा-थोड़ा जहर मिला दिया करते थे चंद्रगुप्त मौर्य को यह बात पता नहीं थी आचार्य चाणक्य इसलिए खाना में जहर मिलाया करते थे क्योंकि चंद्रगुप्त मौर्य को जहर की आदत हो जाए और उन पर जहर का असर ना हो ताकि भविष्य में अगर कोई व्यक्ति चंद्रगुप्त मौर्य को जहर देकर मारने की कोशिश करें तो उनका असर उन पर ना हो और वह व्यक्ति असफल हो जाए। Motivation Speech For User 2024
इसलिए आप हमेशा याद रखिए जब भी आप भविष्य में कोई नया काम शुरू कर रहे हो या कोई नया रिश्ते बनाए जा रहे हो या फिर अपने करियर के बारे में कोई नया फैसला लिया जा रहा हो या आपकी फैमिली के बारे में नया फैसला लिया जा रहा हो उसे समय उसके भविष्य के बारे में जरूर सोच ले पहले सोच ले कि उसका भविष्य क्या होगा उसके बाद आप फैसला ले
दूसरी गलती जो युवा करता है 30 साल की उम्र में
वह कम करने के पहले भूल जाता है कि वह कम आज कर रहा है और उसके कर्मों का फल भविष्य में मिलेगा आज का युवा जब भी कोई कर्म करता है तो उसे लगता है कि अच्छे कर्मों का फल तो आज ही उसे मिल जाएगा। लेकिन जो बुरे कर्म करता है उसे नहीं मिलेगा लेकिन आप याद रखिए आज जो भी कम कर रहे हो उसका फल भविष्य में मिलेगा इस बात में आपको महाभारत की एक घटना से समझता हूं। अंबा अंबिका अंबालिका काशी राज की तीन पटरिया थी उन तीनों का स्वयंवर चल रहा था। लेकिन उन स्वयंवर के बीच में ही भीष्म पितामह आ गए।
और उन्होंने उसे स्वयंवर को रुकवा दिया और तीनों को हस्तिनापुर ले गए ताकि उन तीनों का विवाह विचित्र वीर के साथ करवा सके। अंबिका अंबालिका तो विवाह करने के लिए राजी हो गई लेकिन अंबा सब राज से प्रेम करती थी उन्होंने विचित्र वीर से विवाह करने से मना कर दिया लेकिन जब वह सब राज के पास पहुंची सव राज ने अंबा से विवाह करने से मना कर दिया इस बात पर अंबा बहुत ही क्रोधित हुई और कसम खाई की भीष्म पितामह की मृत्यु का कारण बनेगी। बाद में अम्मा ज्योति व शिखंडी के रूप में जन्म लि और भीष्म पितामह के मृत्यु का कारण बनी।
इससे हमें पता लगता है कि यदि अगर आप आज अच्छे कर्म करेंगे तो भविष्य उन कर्मों का फल अच्छा ही मिलेगा।
तीसरी गलती जो युवा 30 साल की उम्र में करते हैं
वह आज के कामों को कल पर डाल देता है एक युवा की बहुत बुरी आदत होती है आज के काम को भी कल पर डालता है क्योंकि उसकी दोस्तों के साथ घूमने जाना है। उससे मूवी देखना है उसे गेम खेलना है। और उसे अपने रिलेशनशिप को टाइम देना है इस वजह से आज के काम को कल पर डालता है। लेकिन एक सफल व्यक्ति ऐसा कभी नहीं करता है वह कल के काम को भी आज ही खत्म करता है। कहते हैं कि अभिमन्यु जब अपने माता के गर्भ में थे तभी उन्होंने चक्रव्यूह वेतन का ज्ञान प्राप्त कर लिया था उन्होंने यह नहीं सोचा था कि यह ज्ञान कब काम में आएगा लेकिन जो चीज उन्हें कल सिखानी थी उन्होंने आज ही सीख लिया था इसलिए आज आप हमेशा याद रखना जीवन में इन तीन गलतियों को कभी मत करना।
इसी तरह की मोटिवेशन आर्टिकल के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।
Read More : More Motivational Speech Check Here
Disclaimer :- यह सारी जानकारी इंटरनेट के माध्यम से ली गई है किसी तरह की कोई भी जिम्मेवारी हमारी वेबसाइट नहीं लेती है।