Motivation Speech For User 2024 : मोटिवेशनल स्पीच आपके असफलताओं के लिए जिम्मेदार कौन,

Motivation Speech For User 2024 : मोटिवेशनल स्पीच आपके असफलताओं के लिए जिम्मेदार कौन,

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस नए आर्टिकल में जो की मोटिवेशन स्पीच है इस आर्टिकल को विस्तार पूर्वक अंत तक पढ़े अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आती है तो अपने दोस्तों के साथ इंस्टाग्राम फेसबुक व्हाट्सएप ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

जी हां दोस्तों कहां गया है कि बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलय कोई जो मन खोजे अपना मुझे बुरा ना कोई

आपकी असफलताओं के लिए जिम्मेदार कौन है क्या आपके माता-पिता जो चाहते हैं कि उनके बच्चे खूब नाम रोशन करें खूब आगे बढ़े लेकिन वही माता-पिता यह कभी नहीं चाहते कि उनके बच्चे रिक्स ले कुछ ऐसा कर दिखाएं कि इस दुनिया में किसी ने नहीं किया हो। भारतीय माता-पिता यह चाहते हैं कि उनके बच्चे घर के अंदर ही रहे और कुछ ऐसा कर जाए की पूरी दुनिया में उनका नाम हो या फिर एजुकेशन सिस्टम जो की लॉर्ड वीकली ने 1835 ई में सिर्फ इसलिए बनाया था कि वह हमें मानसिक रूप से हमें गुलाम बना सके।

वह अपनी बातें हमसे फॉलो यानी कि अनुसरण करना या चलना और हो भी यही रहा है जब भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी न्यूज़ आती है चाहे झूठ ही क्यों ना हो हम अपना बिना दिमाग लगाए बिना सोचे समझे हम उसे फारवर्ड करने में लग जाते हैं। क्योंकि जहां पर हम लोगों ने पढ़ाई लिखाई की है वहां पर इस तरह की कोई बात ना पढ़ाई है और ना ही सिखाई गई है।

Motivation Speech For User 2024
Motivation Speech For User 2024

Motivational Speech 

हम लोगों को जहां पर पढ़ाई लिखाई की गई है वहां पर हम लोगों को इतिहास रटना सिखाया गया है ना की इतिहास रचना और सबसे बड़ी दुख की बात तो यह है कि जिस स्कूल विद्यालय कॉलेज कोचिंग में हम पढ़ते हैं जहां पर हर दिन हमारा राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय हो गया जाता है लेकिन दुख की बात यह है कि कई भारतीयों को इसका अर्थ नहीं पता है या नहीं तो जिम्मेदार हैं हमारी सरकारें जहां पर एक युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए निकलता है। तो उसे एक युवा को अपने जैसे लाखों युवाओं के साथ स्ट्रगल करना पड़ता है। Motivation Speech For User

तो चलिए दोस्तों मान लेते हैं कि यह सभी आपके असफलताओं के लिए जिम्मेदार है लेकिन कई वर्षों से इन्हें जिम्मेदार ठहराकर आप सफल बन पाए इसका जवाब है नहीं एक 15 वर्ष से 30 वर्ष का युवा ऐसी कौन सी गलती कर रहा है। जिसके कारण भारत के आजादी के 78 वर्ष बाद भी हमारे युवा सफल नहीं हो पा रही है। जब तक अपनी कमियों को आप नहीं पहचानेंगे और ना ही सुधरेंगे तब तक आप अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ पाएंगे।

ऐसी कौन सी कमियां है जो कि आज से सुधारनी है

  •  टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल आज कोई भी इंसान अपने पत्नी अपने बच्चे और अपने माता-पिता से भी ज्यादा अपने फोन के साथ गुजरता है। चाहे काम हो या ना हो या दिन भर अपने फोन को लगा रहता है। हर इंसान के फोन में 5 से 6 ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिसमें वह दिन भर लगा रहता है और उनको खोलता है। और फिर बंद कर देता है उससे बहुत अच्छे से पता है कि इस फोन से उसका समय बर्बाद हो रहा है लेकिन उसके बाद भी वह काम को करता रहता है
  •  रिलेशनशिप आज के युवाओं का रिलेशनशिप साल के मौसम की तरह बदलती रहती है पहले वह परेशान रहता है कि हमारी जिंदगी में कोई नहीं है जब वह आ जाता है तो परेशान रहता है कि यह आया क्यों जब उसे छोड़कर चले जाते हैं तो वह परेशान रहता है कि उसने हमको धोखा दिया। और इस धोखा को उबर के लिए अपने जीवन के कई साल बर्बाद कर देते हैं। बाबू जानू सोना के चक्कर में वह यह भूल जाता है कि उनके जिंदगी में उससे भी ज्यादा कुछ महत्वपूर्ण है पहले एक दूसरे से वादा करते हैं कि एक दूसरे के साथ रहेंगे लेकिन फिर ना ही वह एक दूसरे के साथ रहते हैं और ना ही समय उनके साथ रहती है।
Motivational 2024 Speech
  • हमारी सोच में इनोवेशन का ना होना आज हम भारतीय बहुत फर्क के साथ कहते हैं और होना भी यह चाहिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला है पेप्सिको के सीईओ जागृत कोटक है। ऐसे ही भारतीय विदेशी कंपनियों के लिए बहुत अच्छे कर रहे हैं।

लेकिन हमें और हमारे देश को इस बात की जरूरत है कि हम ऐसी कंपनियों में नौकरी करने की वजह एसी कंपनी खुद खड़ा करें लेकिन हमारे देश में तो कुछ उल्टा ही हो रहा है।

असफलताओं के लिए जिम्मेदार कौन !

फ्लिपकार्ट ऑफ पेटीएम जैसी बड़ी कंपनियां बनाने के बाद भी उनके मालिकआना हक विदेशी कंपनियों को दे दिया यदि हम ध्यान लगाए और सोच की बड़ा नौकर बनने से अच्छा है कि छोटा मालिक बन जाए तो हम अपने लिए और देश के लिए बहुत कुछ अच्छा कर पाएंगे। खुद की गलतियां जान लेते के बाद भी तब तक काम नहीं बनेगा जब तक की खुद की गलतियां सुधार न ले। आप लोग एक बात हमेशा याद रखना कि इस दुनिया को सुनाई कम और दिखाई ज्यादा देता है। Motivation Speech For User

इसलिए बोलने की अपेक्षा कर कर दिखाने में भरोसा ज्यादा रखें कई बार आप अपनी फैमिली पर गुस्सा हो जाते हैं कि वह आपकी बात नहीं मानती क्यों माने पिछले वर्षों से आप सिर्फ बोलते तो आ रहे हैं कि मैं यह करूंगा वह करूंगा लेकिन आप उससे कर कर नहीं दिख रहे हैं। जिस दिन आप उसे कर कर दिखा देंगे उसे दिन पूरी दुनिया आपकी बात मानेगी। और दूसरा आपको अपने साथ एक्सपेरिमेंट करना होगा। दुनिया जरूर कहती है कि एक लक्ष्य बनाओ

2024 Motivation Speech 

और उसे हासिल करके दिखाओ लेकिन उसे एक लक्ष्य को बनाने से पहले आपको कई बार एक्सपेरिमेंट करना होगा जैसे हुसैन बोल्ट बहुत ही अच्छे क्रिकेटर थे लेकिन उन्होंने अपने प्रतिभा को पहचान और दुनिया के सबसे तेज धावक बने महेंद्र सिंह धोनी पहले बहुत अच्छे फुटबॉल खेलते थे लेकिन अपने आप को पहचान और भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ कप्तान बने। Motivation Speech For User

ऐसे ही आपको भी अपने साथ एक्सपेरिमेंट करना होगा और उसी के साथ आगे बढ़ना होगा इस एक्सपेरिमेंट में आप कई बार गिरेंगे लोग आपको बुरा भला कहेंगे ताना मारेंगे कहेंगे कि यह तुम्हारे बस की बात नहीं है लेकिन आप लोग कभी हार मत मानिए अपनी गलतियों को पहचानिए आप देखिए गलती हमारी कहां हुई उसे देखिए और ठीक कीजिए।

इसी तरह के मोटिवेशन के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Latest Update – Check Here

WhatsApp Group Join Now 

Hello I am Basudev Prasad from ( Bihar ) Founder of blog vviobjectives.com . Basudev has got over 2+ year of experience with Technology, Education, Yojana Updates, Board Related Updates etc. He runs multiple online publication in India.

Leave a Comment

यहां क्लिक करें!